Sania Mirza and Shoaib Malik love story is just like a Bollywood Movie|वनइंडिया हिंदी

2019-12-08 2

Sania Mirza opened up on how she met with husband Shoaib Malik for the first time in Australia on the second episode of India Today Inspiration. "Must've been destiny that we met over there to be very honest. Only later I realized that he had actually planned to come to the restaurant because I was there. I was giving destiny all the credit but it was clearly not," Sania told India Today's Consulting Editor (Sports) Boria Majumdar.

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की जोड़ी कमाल की है. स्पोर्ट्स के पावरकपल हैं शोएब मलिक और सानिया मिर्जा. दोनों इस समय पारिवारिक जिंदगी को खूब जी भी रहे हैं. पिछले ही साल सानिया मिर्जा ने अक्टूबर महीने में एक बेटे को जन्म दिया था. जिसका नाम इजहान मिर्जा मलिक रखा गया. शोएब मलिक और सानिया मिर्जा की निजी जिंदगी कभी निजी नहीं रहा है. जब शादी हुई थी तो काफी बवाल भी हुआ था. क्योंकि शोएब मलिक ठहरे पाकिस्तान के. और सानिया हिन्दुस्तान की. खैर, दोनों की लव स्टोरी एकदम फ़िल्मी है. हाल ही में सानिया मिर्जा ने अपनी लव स्टोरी का बड़ा खुलासा किया है.

#SaniaMirza #ShoaibMalik #Tennis